30 Seconds News: Gujarat के Valsad में एक Petro Chemical Company में लगी भीषण आग, हादसे में 2 घायल
Feb 28, 2023, 09:22 AM IST
गुजरात के वलसाड में पेट्रो केमिकल की कंपनी में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं और 2 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें अग्निकांड से कितना नुकसान हुआ?