लाठी लेकर बंदूकबाजों पर टूट पड़ी अकेली महिला, चारों खूंखार बदमाशों को किया नौ दो ग्यारह, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अचानक से चार बदमाशों की एंट्री होती है. तभी कैमरे में दिख रहे आदमी पर वो गोलीबारी कर देते हैं. शख्स इन बदमाशों से बचते हुए हर में घुस जाता है लेकिन ये बदमाश गेट पर फायरिंग करते रहते हैं. तभी सामने वाले घर से एक महिला लाठी लेकर आती है और सभी बदमाशों पर अकेले ही टूट पड़ती है. महिला को देखते ही सभी बदमाश बाइक से भाग निकलते हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हरियाणा का है.