Gurmeet Ram Rahim Singh: रेप के दोषी राम रहीम ने पैरोल पर लॉन्च किया `देश की जवानी` गाना |Hindi News
Feb 07, 2023, 14:33 PM IST
रेप और हत्या मामले में सजा भुगत रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है. सजा के दौरान कई बार पैरोल और फरलो दिए जाने की वजह से हरियाणा सरकार पहले ही विपक्ष के निशाने पर है. इस बीच पैरोल अवधि में राम रहीम ने 'देश की जवानी' गाना रिलीज किया है.