Gurugram Accident: गुरुग्राम में भयंकर सड़क हादसा, एक ERV Van ने दूसरी Car को मारी टक्कर
Jan 16, 2023, 07:52 AM IST
हरियाणा के गुरुग्राम में भयंकर सड़क हादसा हुआ है। पुलिस की ERV वैन ने दूसरी गाड़ी को मारी टक्कर। इस हादसे में एक नवजात शिशु की मौत हो गई है। ERV ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। बता दें कि ग़लत दिशा से आ रही थी ERV वैन जिस कारण ये हादसा हुआ।