H3N2 Virus से Maharashtra में 23 साल के युवक की मौत, देश में अब तक कुल 4 लोगों ने गवाई जान
Mar 15, 2023, 10:18 AM IST
H3N2 Virus का प्रकोप देश में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र से इस वायरस की चपेट में आने से एक और मौत का मामला सामने आया है। 23 साल के एक युवक की H3N2 Virus से आज मौत हो गई। इस Swine Flu के Mutant से अब तक देश में कुल 4 मौतें हुई है।