यूपी में फिर लौट रही सर्दी! कई जगह बारिश के बाद ओले भी गिरे
UP Weather: यूपी में फिर एक बार मौसम ने करवट ली है. ऐसा ही यूपी के जालौन का वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि अचानक देखते ही देखते मौसम ने अपना मिजाज बदला पहले तेज हवाएं चलीं फिर बारिश शुरू गई फिर झमाझम ओले गिरने शुरू हो गए. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों पर मौसम का रुख बदलेगा. देखिए वीडियो...