देख नहीं सकती हैं हन्ना फिर भी सीबीएसई 12वीं डिसेबिलिटी कैटेगरी में किया टॉप
Jul 25, 2022, 21:48 PM IST
केरल की हन्ना एलिस साइमन ने आंखों से नहीं दिखने के बावजूद सीबीएसई 12वीं डिसेबिलिटी कैटेगरी में टॉप कर दिखाया है. हन्ना माइक्रोफथाल्मिया नामक बीमारी से ग्रसित हैं. इस बीमारी में इंसान अपनी आंखों से देख नहीं पाता है. हन्ना एलिस साइमन ने इस परीक्षा में 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं.