Namaste India : 75 साल आजादी के, हमारा आन-बान-शान है राष्ट्रीय ध्वज, आज से हर घर फहराएंगे तिरंगा
Aug 13, 2022, 12:59 PM IST
आज से 'हर घर तिरंगा'अभियान की शुरुआत हो गई है. हमें आजाद हुए 75 साल हो गए इसी के तहत हर देशवासी आज से 15 अगस्त तक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए, यही इस अभियान का मकसद है, हमारा आन-बान-शान है राष्ट्रीय ध्वज.