Yogi Model: Hardoi में डाइलेसिस के लिए लाए कैदी ने किया जमकर हंगामा, Encounter के डर से थर-थर कांपा
Mar 14, 2023, 09:48 AM IST
यूपी में योगी मॉडल से थर-थर कांप रहे हैं कैदी। हरदोई में जिला जेल से डाइलेसिस के लिए लाए गए कैदी ने जमकर हंगामा किया है। एनकाउंटर के डर से कैदी हरदोई जाने को तैयार नहीं हुआ और लिखित में पुलिस से आश्वासन मांगा।