बाप का राज बना रखा है...! अतिक्रमण देख मंत्री जी को आया गुस्सा, दुकानदार की सरेआम लगाई क्लास
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला कैंट बस स्टैंड का निरीक्षण किया. जिसका वीडियो सामने आया है. अतिक्रमण के दौरान अनिल विज गुस्से में बोलते नजर आ रहे हैं कि बाप का राज बना रखा है...! साथ ही उन्होंने अधिकारियों आदेश दिया कि वहां उचित कार्रवाई की जाए. देखिए वीडियो......