Haryana Murder Case: जानिए कितना बड़ा है खनन माफिया
Jul 22, 2022, 11:43 AM IST
हाल ही में हरियाणा में हुए DSP के मर्डर के बाद पूरे देश में हलचल शुरू हो गई है. जहाँ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने DSP के परिवार को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है, वहीं विपक्ष इसपर राज्य की प्रशासन पर सवाल उठा रही है. लेकिन गौर फरमाने की बात यह है की खनन माफिया की गुंडागर्दी से किसी की जान जाने का ये पहला मामला नहीं है. इस वीडियो में जानिए की कितना बड़ा है खनन माफिया और कहाँ-कहाँ तक फैला हुआ है. साथ ही इस वीडियो में बात करेंगे की क्यों भारत के खनिज भंडार को लूटा जाता है.