Haryana News: नासिर-जुनैद की गाड़ी जली या जलाई गई? Asaduddin Owaisi ने उठाए सवाल
Feb 17, 2023, 12:02 PM IST
हरियाणा (Haryana) के लोहारू (Loharu) में एक जली हुई कार से दो युवकों के जले कंकाल बरामद हुए हैं. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले जुनैद (Junaid) और नासिर (Nasir) अगवा किए गए. फिर उनको जलाकर मार डाला गया.