क्या लौट आया मास्क का दौर? JN.1 के कहर के बीच एक्सपर्ट ने दी बड़ी चेतावनी
एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है जिस वजह से लोगों के बीच दहशत का माहौल है. कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने लोगों को एक बार फिर टेंशन में डाल दिया है. एक तरफ लोगों के अंदर नए साल में प्रवेश करने की खुशी है तो वहीं दूसरी तरप कोरोना को लेकर डर है. ऐसे में एक्सपर्ट की क्या राय है. उनका क्या कहना है इस वेरिएंट के उपर. जाने इस वीडियो में.