`खुली छूट दे रखी है… मारो, बेल हम कराएंगे`: पूर्व बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा
Aug 21, 2022, 14:45 PM IST
राजस्थान में बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा अलवर ने मॉब लिंचिंग के मृतक किसान के घर पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक तो पांच हमने मारे हैं, इससे सियासत फिर गर्मा गई है.