Adhir Ranjan Controversial Remark: संसद में सोनिया और स्मृति में तीखी बहस
Jul 28, 2022, 17:09 PM IST
राष्ट्रपति मुर्मू के अपमान के मामले पर स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी के बीच तीखी बहस हो गई. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से गुस्से में कहा 'डोन्ट टॉक टू मी' ('Don't talk to me') जिसके बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. लोकसभा स्थगित होने के बाद भी इस पर बहस हुई. सोनिया ने कहा माफी मांग चुके हैं अधीर.