Heeraben Death : माँ कहीं गईं नहीं, मौजूद है... यादों में यहीं
Dec 31, 2022, 13:20 PM IST
PM Modi और उनकी मां के बीच का प्रेम किसी से छिपा नहीं है. आज का दिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए बेहद दुखद है. आज तड़के सुबह पीएम मोदी की माँ हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. जिसके बाद मोदी परिवार में आज शोक की घड़ी है. लेकिन पीएम मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी और फिर उसके बाद उन्होंने अपने प्रधानमंत्री होने का फर्ज निभाया.