Ram Mandir: जहां तराशी जा रही भगवान राम की मूर्ति, आइए चलते हैं उस शिल्पकार के घर
Arun Yogiraj: अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति फाइनल हो गई है. कर्नाटक के योगीराज अरुण राम मंदिर के लिए भगवान राम की मूर्ति तराश रहे हैं. मैसूर के रहने वाले शिल्पकार योगीराज अरुण की मां का इस बारे में कहना है कि यह हमारे लिए सर्वाधिक खुशी का मौका है. मैं तो अरुण के मूर्ति के तराशने के काम को देखना चाहती थी लेकिन उनका कहना है कि वो आखिरी दिन मुझे मूर्ति दिखाएंगे. सो, मैं प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जाऊंगी.