Highest Paid OTT Actors: OTT पर इन एक्टर्स ने मचाई धूम, हर शो के कमाते हैं करोड़ों! फीस जानकर चौंक जाएंगे आप
Jul 14, 2022, 19:18 PM IST
जितना क्रेज फिल्मों का है, उतना ही हंगामा ओटीटी शोज ने भी मचाया हुआ है. आज के समय में ऐसे कम ही लोग होंगे जो नेटफ्लिक्स , अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेन्ट नहीं देखा होगा. आज हम आपको बताने वाले हैं कि ओटीटी दुनिया के सबसे लोकप्रिय और बड़े शोज के एक्टर कितनी फीस लेते हैं और कितने पैसे कमाते हैं.