Hijab Row: ईरान में हिजाब के खिलाफ `क्रांति`!
Oct 16, 2022, 09:54 AM IST
ईरान में करीब एक महीने से प्रदर्शन जारी है. हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने झंडे जलाये जिसके बाद पुलिस के प्रदर्शनकारियों को पीटने की खबर भी सामने आई है.