ईरान में सड़कों पर जली हिजाब की `चिता`
Fri, 23 Sep 2022-9:46 am,
ईरान में 16 प्रांतों में हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं दुनिया के कई देशों में भी हिजाब के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर हैं. महिलाओं ने सड़कों पर हिजाब जलाया और हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है.