Himachal Pradesh Accident: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, कुल्लू में खाई में गिरी यात्री बस
Jul 04, 2022, 11:56 AM IST
कुल्लू जिला की सैंज घाटी में भयंकर बस हादसा। शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे गिरी। साढ़े आठ बजे हुए हादसे में स्कूली बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक यात्रियों के मरने की खबर।दुखद हादसा kullu के सैंज में भीषण बस हादसा , स्कूली बच्चों सहित 20 से अधिक की मौत की खबर, 16 के शव निकाले , कई अभी भी दबे.