हिमाचल में जम गई झील,-15 सेल्सियस तक गिरा तापमान
हिमाचल प्रदेश में टेम्परेचर शून्य से काफी नीचे गिर चुका है ऐसे में झील का पानी पूरी तरह जम गया है. तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के बाद हिमांचल की सिस्सू की झील पूरी तरह जम गई है, देखें ये वीडियो...