यूरो में ऐतिहासिक गिरावट.. क्या भारत पर भी मंडरा रहा खतरा?
Jul 15, 2022, 02:43 AM IST
अन्तरराष्ट्रीय बाजार में एक बड़ी घटना घटी है जिसने पूरे विश्व की चिंतायें बढ़ा दी हैं. लोग परेशान हैं, सवाल उठ रहे हैं कि क्या मंदी आने वाली है, क्या नौकरी जाने वाली है? इस वीडियो में हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देंगे. लेकिन सबसे पहले बात उस घटना की जहां 20 साल बाद अचानक यूरो की कीमत डॉलर के मुकाबले गिरकर लगभग उसके बराबर पहुंच गई है. यूरो अब डॉलर के लगभग बराबर हो चुका है तो क्या इससे हम भारतीयों के लिए कोई खतरा है? देखिए शेखर द्विवेदी की Exclusive Report रिपोर्ट.