Holi 2023: `23 की होली 24 के रंग` कार्यक्रम में राहुल से लेकर CM योगी पर कवियों का व्यंग बाण
Mar 08, 2023, 15:09 PM IST
आज होली के महापर्व पर '23 की होली 24 के रंग' कार्यक्रम में कवियों ने नेताओं पर व्यंग बाण किया। इस दौरान शायरी के द्वारा राहुल से लेकर मोदी और योगी से लेकर केजरीवाल के कामों का उल्लेख किया।