घर से दूर खुशियों का घर ‘Orphanage’ वाली होली
Mar 07, 2023, 22:00 PM IST
रंगों का त्योहार है होली और रंग हम सभी को प्यारे हैं लेकिन होली सबके लिए एक जैसी नहीं होती है , हम यहां ऐसे कुछ लोगोंकीबात कर रहे हैं जो चाहकर भी अपने परिवार के साथ होली नहीं खेल सकते हैं…सभी की ज़िंदगी सुंदर सुंदर रंगों से नहीं भरी होती है ।जब बच्चे बेघर हो जाते हैं बेसहारा हो जाते हैं तो इन्हें अनाथालय भेज दिया जाता है . ऐसी जगहें ही इनका सहारा बनती हैं , तोहमनेसोचा कि इस होली क्यों न हम आपको बच्चों की ज़िंदगी का सहारा बने और उनके जीवन में रंग भरने वाले अनाथालय लेकर लेकरचलें ...