भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के पवित्र अवशेष 26 दिन बाद थाईलैंड से भारत लौटे: देखें VIDEO
भगवान बुद्ध और उनके दो प्रमुख शिष्यों अरहंत सारिपुत्त और महा मोग्गलाना के अवशेष थाईलैंड से भारत वापस लाए गए. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली के पालम हवाई अड्डा बुद्ध के अवशेषों और उनके शिष्यों को पूरी राज्य सम्मान के साथ स्वागत करने के लिए तैयार है.