News@11: विपक्ष के आरोपों पर गृह मंत्री Amit Shah ने कहा कि, `सिर्फ शोर मचाना जानता है`
Feb 14, 2023, 13:59 PM IST
गृह मंत्री अमित शाह ने एक एजेंसी के साथ इंटरव्यू किया। इस दौरान उन्होंने अडानी मामले से लेकर कई मुद्दों पर विशेष टिप्पणी की। विपक्ष के सरकार पर लगातार हमलों को लेकर कहा कि, 'सिर्फ शोर मचाना जानता है विपक्ष',