एक `ईमानदार चोर` की स्टोरी! पहले उतारे गाड़ी के चारों टायर, बाद में भिजवाए
करनाल में एक कार चोरी की हर जगह चर्चा हो रही है. इसमें पहले तो कार चोर ने एक गाड़ी के चारों टायर उतारकर कार को हवा में झूलने के लिए छोड़ दिया. अगले दिन उसका हृदय परिवर्तन हुआ और उसने मालिक को फोन कर कहा कि वह चारों टायर ऑटो में रखकर भिजवा रहा है. बस पुलिस कंप्लेंट वापस ले लें. कार मालिक का कहना है कि उनकी गाड़ी को कोई जानने वाला ले गया था उसी दौरान किसी से उस जानने वाले की बहस हुई थी और बाद में गाड़ी के टायर गायब हो गए. हालांकि अब टायर मिलने से वो खुश हैं और मामले को समाप्त करना चाहते हैं.