करनाल का `ईमानदार` चोर....गाड़ी के चारों टायर चोरी कर अगले दिन ऑटो से वापस भेजे
हरियाणा के करनाल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चोर- पुलिस एक दूसरे के साथ खेलते रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि चोर आपके घर से चोरी कर के गया हो और अगले दिन ही चोरी का सारा सामान वापस कर दे. जी हां ऐसा मामला करनाल में देखा गया जहां चोर ने एक कार के चारों टायर को पहले चोरी किया और फिर अगले दिन वापस भी भेज दिया. देखें वीडियो...