पुलिस की गिरफ्त से कैसे बचता रहा लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू?
Wed, 10 Feb 2021-11:31 am,
एक्टर दीप सिद्धू को स्पेशल सेल के SWR रेंज ने गिरफ्तार कर लिया है। दीप सिद्धू पर किसानों के एक समूह को गणतंत्र दिवस पर लाल किला पर हमला करने के लिए उकसाने का आरोप है और जिसका नाम दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई एक FIR में भी है।