Adani पर रिपोर्ट लाने वाले Hindenburg की कैसे होती है कमाई
Feb 07, 2023, 23:18 PM IST
अडानी को अरबों रूपए का झटका देने वाले हिंडनबर्ग की कमाई का क्या जरिया है. Hindenburg कि रिपोर्ट सामने आने के 10 दिनों के अंदर ही गौतम अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. अपनी रिपॉर्ट से ही अडानी ग्रूप को अरबों का झटका दिया है लेकिन इससे हिंडनबर्ग ने काफी अच्छी कमाई कर ली है.