नीतीश के पाला बदलने पर BJP, जीतनराम मांझी को कैसे करेगी मैनेज?
बिहार में पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बिहार बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने देर रात जीतन राम मांझी से मुलाकात की. पूर्व सीएम मांझी ने पहले ही कहा था कि बिहार में 25 जनवरी के बाद 'खेला' होगा. इस बाबत राय ने पत्रकारों से कहा कि जीतनराम मांझी हमारे चाचा हैं. और हम उनके भतीजे. हमारी उनसे अक्सर मुलाकात होती रहती है. हालांकि इसके सियासी मायने ये निकाले जा रहे हैं कि नीतीश कुमार के पाला बदलने की स्थिति में क्या जीतनराम मांझी का साथ बीजेपी को मिलेगा? इस मुलाकात को इसी सवाल के इर्द-गिर्द देखा जा रहा है...