Lie Detector Test से कैसे खुलेगा Kanjhawala Case का सच?
Jan 09, 2023, 13:00 PM IST
Delhi Kanjhawala Case में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है. Anjali की दोस्त Nidhi और 5 आरोपियों बयान सीसीटीवी फुटेज से मैच नहीं हो रहा हैं. अब इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस आरोपियों और निधि का Polygraph Test कराने की अनुमति लेने के लिए कोर्ट जा सकती है. इस टेस्ट को Lie Detector Machine Test भी कहते हैं. वीडियो में आपको बताते हैं क्या है ये प्रोसेस और कैसे काम करती है झूठ पकड़ने वाली ये मशीन?