BREAKING NEWS: Karauli Sarkar के Ashram पर एक और बड़ा आरोप, Jharkhand का एक श्रद्धालु लापता
Mar 23, 2023, 15:35 PM IST
नोएडा के डॉक्टरों के साथ पिटाई का मामला अभी थमा नहीं था कि करौली आश्रम को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। झारखंड के परिवार का आरोप है कि 26 जनवरी को बाबा के आश्रम में इलाज के लिए आया था श्रद्धालु लेकिन अगली सुबह ही लापता हो गया। इस मामले की कानपुर के बिधनू थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।