`मैं अनुरोध करना चाहता हूं` हरियाणा के नूंह DC धीरेंद्र खडगटा ने चीटिंग को लेकर दिया बयान
हरियाणा के नूंह DC धीरेंद्र खडगटा ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में नकल की घटनाओं पर बयान दिया है. उन्होंने कहा- "ये घटनाएं मेरे संज्ञान में आई हैं. हमने हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से बात की है. हमने वहां भारी पुलिस बल तैनात किया है." ...यह एक सामूहिक प्रयास है. बच्चे न केवल प्रशासन के है, बल्कि माता-पिता के भी है. मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि हम सभी अनुशासन बनाए रखें... हम सभी प्रयास भी कर रहे हैं...'' देखें वीडियो...