Rajasthan के Barmer में IAF MiG-21 fighter Jet Crash, दोनों पायलट शहीद
Jul 29, 2022, 02:20 AM IST
राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक प्लेन का मलबा एक किलोमीटर तक बिखरा हुआ है, जिसमें कि आग लगने की भी खबर है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम फौरन रवाना हो गई. यह हादसा करीब रात में 9:10 बजे हुआ.मिग क्रैश के बाद करीब 1 किलोमीटर के दायरे में मलबा बिखर गया. यह विमान क्रैश बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ है. इस विमान क्रैश में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं.