Football में Pakistan के पूर्व पीएम इमरान खान का `मुस्लिम कार्ड`, मोरक्को को दी जीत की बधाई|
Dec 11, 2022, 17:30 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan ने FIFA 2022 में पुर्तगाल पर मोरक्को की जीत पर ट्वीट किया है. जिसके बाद वह विवादों में आ गए है. उन्होंने कहा कि पहली बार अरब, अफ्रीकी देश और एक मुस्लिम टीम फीफा के सेमीफाइनल तक पहुंची है.