India@75: 88 मिनट के भाषण में PM Modi ने युवा, किसान, आतंकवाद से लेकर विस्तारवाद पर अपनी बात रखी
Aug 15, 2021, 16:31 PM IST
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किेले से दिए गए अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने अपने भाषण में युवा, किसान, ओलंपिक, आतंकवाद से लेकर विस्तारवाद इन सभी बातों पर खास जोर दिया।