किस राज्य में लोग सबसे ज्यादा NOTA दबाते है?
अगर आप किसी कैंडिडेट को पसंद नहीं करते हैं तो आप NOTA का बटन दबा सकते हैं. अगर किसी चुनाव में नोटा के वोट सबसे ज्यादा पड़ें तो वहां पर चुनाव रद्द हो जाते हैं. अगर 2019 के चुनावों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा नोटा के वोट बिहार के गोपालगंज में पड़े थे. उस दौरान गोपालगंज में 48 हजार वोटर्स ने किसी भी उम्मीदवार को पसंद न कर नोटा पर वोट डाले. दूसरा नंबर जानने के लिए.देखें वीडियो...