Jalna IT Raid: जलाना में कालेधन का महा`जाल`!
Aug 11, 2022, 17:53 PM IST
आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जलना में स्टील के एक उद्योगपति के कई ठिकानों पर छापा मारा है. छापे में यहां से 58 करोड़ रुपये नकद और 32 किलो सोने समेत, कुल 390 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. आयकर विभाग की कार्यवाही में लगभग 260 के आसपास अधिकारी- कर्मचारी शामिल थे.