Ind vs Zim 2022: 18 अगस्त से वनडे सीरीज, KL Rahul Captain, जिम्बाब्वे कभी भारत से नहीं जीता
Aug 17, 2022, 14:09 PM IST
सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी वनडे सीरीज. 22 अगस्त को आखिरी मैच खेलेंगी दोनों टीमें. इस सीरीज में भारत के कई युवा सितारों को मौका दिया गया है. कप्तानी का जिम्मा फिट होकर लौटे केएल राहुल पर होगा. भारत ने इस सीरीज के लिए अपने कई दिग्गजों को आराम दिया है. अपने घर में ही जिम्बाब्वे कभी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है.