Independence Day 1961 Special: दमन, दीव और गोवा का विलय भारत में हुआ
Aug 12, 2022, 23:06 PM IST
साल 1961 में दमन, दीव और गोवा का विलय भारत में हुआ था. 18 दिसंबर 1961 के दिन ऑपरेशन विजय शुरू हुआ. 40 घंटों के अंदर गोवा का भारत में विलय हो गया. 19 दिसंबर को पुर्तगालियों ने आत्मसमर्पण किया था.