Independence Day 1969 Special: भारत ने जब रेल और सुरक्षा के क्षेत्र में किया था बड़ा कारनामा?
Aug 13, 2022, 18:58 PM IST
1969 में भारत ने एक नई दिशा में कदम बढ़ाया , विज्ञान के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की और इसरो का गठन हुआ. इस संस्थान को राष्ट्रीय पहचान सात साल बाद मिली तब से आज तक अनगिनत उपलब्धियाँ हासिल कर चुका है. इसी साल भारत में भाषा के आधार पर एक नए राज्य तमिलनाडु का गठन हुआ जो कि पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था. इसी साल रेलवे के विकास में एक नई और ऐतिहासिक कड़ी जुड़ी , भारत में सबसे तेज़ चलने वाली रेलगाड़ी भारतीय रेल को मिली. सुरक्षा के क्षेत्र में थल सेना , वायु सेना , नौसेना के साथ एक नई कड़ी जुडी और भारत में CISF का गठन हुआ, जो बड़े-बड़े उद्योगों के साथ एयरपोर्ट और मेट्रो जगहों पर अपनी सेवा देतें है.