Independence Day 1970 Special: भारत में जब श्वेत क्रांति की लहर, पहले टू-व्हीलर ने किया रिकॉर्ड कायम
Aug 13, 2022, 19:04 PM IST
साल 1970 में भारत में श्वेत क्रांति की लहर, ऑपरेशन फ्लड जिसने देश में अमूल की नींव रखी और भारत को दूध उत्पादन में दुनिया का नंबर 1 देश बना डाला. ऑपरेशन फ्लड को श्वेत क्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इसी साल बजाज ऑटो ने अपना टू-व्हीलर बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया.1970 में हुए चुनावों में कम्यूनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस की मदद से केरल में सरकार बनाई.