Independence Day 1972 Special: भारत का शिमला समझौता ,जब शुरू हुई डाक सेवा
Aug 13, 2022, 19:02 PM IST
साल 1972 में ऐतिहासिक शिमला समझौता हुआ, 1971 युद्ध के बाद वर्ष 1972 में शिमला में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 जून से 1 जुलाई तक कई दौर की वार्ता हुई. जुलाई 1972 को दोनों देशों के बीच समझौता हुआ. 15 अगस्त 1972 में पोस्टल इंडेक्स नंबर पिन कोड लागू किया गया था. हर इलाके के लिए अलग पिन कोड होने से डाक की आवाजाही में आसानी होने लगी.