Independence Day 1973 Special: क्या था चिपको आंदोलन, प्रोजेक्ट टाइगर को क्यों किया गया था लॉन्च?
Aug 13, 2022, 18:09 PM IST
साल 1973 में एक ऐसा आंदोलन हुआ जिसने प्रधानमंत्री को हिला कर रख दिया , गांव के लोगों में अपने जंगल को बचाने के लिए एक अलग तरह का जुनून और जज्बा दिखाया था. यह आंदोलन चिपको के नाम से प्रसिद्ध हुआ. यह आंदोलन 26 मार्च 1973 को हुआ था इस आंदोलन में किसान से लेकर महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई. जब भी कोई पेड़ों को काटने आता था तो आंदोलनकारी पेड़ों से चिपक जाते थे, साल 1973 में बाघों की घटती संख्या को देखते हुए 1 अप्रैल को प्रोजेक्ट टाइगर लॉन्च किया गया ,प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पहले डायरेक्टर के रूप में कैलाश सांखला को चुना था. 2018 के सर्वे के मुताबिक देश में 2967 बाघ हैं. इस साल देश के पहले सैटेलाइट आर्यभट्ट को अंतरिक्ष में भेजा गया था.