Independence Day 1974 Special: भारत का पहला परमाणु परीक्षण, जून 1974 में सिरिमा-गांधी समझौता हुआ
Aug 13, 2022, 23:37 PM IST
1974 में इंदिरा गाँधी के निर्देशन में पहला परमाणु परीक्षण हुआ. सिरिमा-गांधी समझौता -इस समझौते को भारत और श्रीलंका के बीच अच्छे संबंधो में गिना जाता है क्योंकि इसने श्रीलंका में भारतीय मूल के लोगों के मुद्दों को हल करने में योगदान दिया है।