Independence Day 1976 Special: इस नीति को लागू करने के बाद संजय गाँधी को `हिटलर` कहा जाने लगा था
Aug 13, 2022, 23:51 PM IST
पुरुषों की जबरन नसबंदी करवाने वाली नीति लागू करने के बाद ,संजय गाँधी को भारत का हिटलर कहा जाने लगा. ये वो साल था जब भारत की जनसंख्या 60 करोड़ से ज्यादा हो चुकी थी और बढ़ती जनसँख्या पर लगाम लगाना था तब सरकार ने पॉपुलेशन प्रोग्राम चलाया. इसके तहत भारत में लड़को की शादी की उम्र 21 साल और लड़कियों की 18 साल निर्धारित कर दी गई थी.