Independence Day 1977 Special: जब इंदिरा की सरकार गिरी और देश को पहला गैर कांग्रेसी PM मिला
Aug 14, 2022, 00:18 AM IST
Ad
1977 ये वो समय था जब देश में इमरजेंसी और जनसँख्या नियंत्रण योजना जैसे चीज़े हो रही थी. तभी देश के सामने कांग्रेस के अलावा और भी अन्य पार्टियों का विकल्प सामने आया और मोरारजी देसाई के रूप में पहला गैर- कांग्रेसी नेता , प्रधानमंत्री के पद तक पहुँचा.