Independence Day 1981 Special: जब भारत IT में बना विश्वगुरु
Aug 13, 2022, 20:57 PM IST
साल 1981 को सूचना क्रांति की शुरुआत का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि इसी साल शुरुआत हुई दुनिया की जानी मानी कंपनी इन्फोसिस की. 2 जुलाई को नारायण मूर्ति ने अपने छह साथियों के साथ पुणे में इन्फोसिस की शुरुआत की, आज पूरी दुनिया में इन्फोसिस को लोग जानते हैं और अब इन्फोसिस भारत से निकलकर पूरी दुनिया में फैल चुकी है.